मंडे नाइट रॉ के पिछले हफ्ते का शो कुछ खास नहीं होने के बाद कंपनी के ऊपर इस हफ्ते अच्छा करने का दबाव था। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का एपिसोड शानदार रहा और फैंस इसे लंबे समय तक याद रखेंगे।इस हफ्ते के शो पर कई शानदार मुकाबले और स्टोरलीइन बिल्डअप देखने को मिली। शो के दौरान हमें कई अच्छी चीजें देखने को मिली लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि शो में सब कुछ अच्छा ही हुआ। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के आइए एक नजर डालते हैं रॉ के शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: लेजेंड्स के बीच लड़ाईWWE के सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मुकाबले में अब काफी समय बचा है ऐसे में WWE इस मुकाबले को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।Is this a preview of what we'll see in Australia at #WWESSD?!#RAW #Undertaker pic.twitter.com/JZROt0DQ5P— WWE Universe (@WWEUniverse) October 2, 2018इस हफ्ते की रॉ में मेन इवेंट में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन पूरी तरह से डीएक्स पर हावी रहे। रॉ पर हुआ ये सेगमेंट इस एपिसोड का सबसे शानदार हिस्सा था। अंडरटेकर के साथ केन की वापसी से इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि Crown Jewel इवेंट में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डीएक्स के बीच मुकाबला हो सकता है।