#1 बुरी बात: सीएम पंक चांट्स
जिस कदर क्राउड उत्साहित थी उसे देखते हुए 'सीएम पंक' चांट्स चलाना असम्मानजनक था और खासतौर से ऐसे समय में जब रोस्टर को क्रिसमस पर काम करने को कहा गया था। अरेना में शायद यह मज़ेदार हो सकता है लेकिन जो घर में बैठकर देख रहे थे उनके लिए यह पकाउ रहा होगा। सीना, द स्टालवर्ट और इलायस को सलाम जिन्होंने चांट्स को प्रोफेशनल की तरह हैंडल किया और उन्होंने इसे एक्ट का एक हिस्सा बना दिया। इसके बाद जो 2 मैच हुए वो अच्छे और बुरे दोनों रहे।
Edited by Staff Editor