#2 अच्छी बात: मैट हार्डी का सनकी प्रोमो
मैट हार्डी ने जो इस हफ्ते किया है वो शायद ही किसी ने सोचा होगा। उन्होंने माइंड गेम के मास्टर ब्रे वायट के साथ माइंड गेम खेला। यह पहला मौका था जब 'वोकन' मैट हार्डी ने बैकस्टेज से आगे कदम बढ़ाया था और रिंग के अंदर खड़े थे। WWE यूनिवर्स वास्तव में कानफोड़ू था लेकिन तभी उस शाम का बेस्ट पार्ट सामने आया। जब मैट हार्डी ने माइक्रोफोन उठाया तो सारे लोग एक-एक शब्द को ध्यान से सुनने के लिए तैयार थे। हालांकि मैट हार्डी ने एक भी शब्द नहीं बोला लेकिन वो बिल्कुल सनकी की तरह गला फाड़ के हंसते रहे।
Edited by Staff Editor