#3 अच्छी बात: स्क्वॉश मैचों की कहानियां
इस हफ्ते 3 रियल स्क्वॉश मैच हुए थे। पहले मैच में हमने केन को हीथ स्लेटर का सामना करते देखा तो दूसरे में फिन बैलर और कर्ट हॉकिन्स एक-दूसरे के आमने-सामने थे। तीसरा मैच डिमोलिशन डर्बी था जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द मिज्टोराज को चुनौती पेश की। प्रत्येक केस में एक स्टोरी थी और इसे हमने पसंद किया। हीथ स्लेटर अपनी नौकरी और अपने बच्चों के लिए लड़ रहे थे। द मिज्टोराज सीक्रेट सैंटा कॉन्टेस्ट के लिए तैयार थे तो वहीं गरीब कर्ट हॉकिन्स 2017 में एक जीत की तलाश में थे।
Edited by Staff Editor