#3 बुरी बात: डीन एम्ब्रोज़ की इंजरी
डीन एंब्रोज अब 9 महीनों के लिए बाहर हैं। लुनाटिक फ्रिंज के लिए यह बहुत बड़ा आघात है क्योंकि वो सॉलिड रन लेते दिखाई दे रहे थे। हमें यह कभी नहीं पता चल पाएगा कि क्या उन्हें इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप जिताने के लिए सोचा गया था। हम यही आशा करते हैं कि WWE स्क्रीन पर एंब्रोज की चोट एक बढ़िया स्टोरी बताने में यूज करेगी। माइकल कोल के मुताबिक एंब्रोज 9 महीने बाद वापसी करेंगे तो आइए आशा करते हैं कि जब वो वापस आए तो हमेशा से बेहतर होकर आएं।
Edited by Staff Editor