#4 अच्छा/बुरा: आपके नए टैग टीम चैंपियंस
सैथ रॉलिन्स और जैसन जॉर्डन की जोड़ी ने रॉ के टैग टीम डिवीजन को फ्रेश किया है। हालांकि इतनी जल्दी उनको चैंपियनशिप देने के निर्णय पर हम सब चौंके हैं। हमें भरोसा है कि वो दोनों एक साथ रहकर एक ऐसी टीम का जो वास्तव में एक साथ नही है कि शानदार स्टोरी दे सकते हैं। एक स्टोरीलाइन के नजरिए से यह खराब नहीं है। हालांकि जॉर्डन किसी भी रोल में सूट नहीं करते। वो रिंग में तो शानदार हैं लेकिन उन्हें थोड़ा और बेहतर होना होगा। हमें नहीं पता कि भविष्य क्या लाने वाला है लेकिन यदि कोई करने वाला है तो वो है द गॉडेस। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor