WWE Raw, 27 फरवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-best-rollins-should-be-at-mania-1488256661-800

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ के एपिसोड़ काफी शानदार रहे है, लेकिन दुर्भाग्य से इस हफ्ते का शो गुणवत्ता के मामले में एक सम्मोहक कार्यक्रम देने में विफल रहा है। विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे के रेश सेंटर से लाइव इस शो में शुरुआती कुछ सैगमेंट की अच्छी शुरुआत के बाद रॉ का इस शो में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। कोई भी मैच बहुत अच्छा नहीं था और हाल ही के सप्ताह की तुलना में रॉ के इस शो में कई फिलर देखने को मिले, लेकिन इसके बावजूद यह शो को शानदार बनाने के लिए काफी नहीं थे। इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है।

Ad

बुरी बात : सीएम पंक चैंट

निश्चित रुप से हाल ही के वर्षो में सीएम पंक WWE के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चले गए और कभी भी वह जल्द वापस नहीं लिए जाएंगे। इसके साथ एक दुर्भाग्य की बात और रही कि क्राउड पंक के अतीत को देखते हुए कई बार चैंट करता है। क्या सैथ रॉलिंस की तरफ से मार्मिक प्रोमो होना चाहिए था जो सीएम पंक की चैंट के साथ शानदार होता, लेकिन शुक्र है कि रॉलिंस ने अपना धैर्य नहीं खोया। इस शो की ऊर्जा चूसने मामले को बदतर बनाने के लिए ग्रीन बे का क्राउड जिस तरह से चुप था, क्या कोई उन चैंट को पहले से बंद कर सकता था।

अच्छी बात: रैसलमेनिया 33 पर हो सकती है सैथ रॉलिंस की वापसी

raw-worst-crowd-ruins-chants-1488256927-800

हम जानते है कि WWE अनिश्चताओं का खेल है और हमे उम्मीद है कि रैसलमेनिया 33 के लिए रॉलिंस की वापसी हो सकती है। प्रोमो देखकर ऐसा लगता है कि चीजें अपनी जगह हो रही है। ट्रिपल एच ने काफी उत्साह होकर यह प्रोमो कट किया है और रॉलिंस ने शानदार वापसी की है। हम गलत भी हो सकते है लेकिन यह ऐसा दिख रहा है जैसे समोआ जो रॉलिंस की वापसी की के केस में बदल सकते है। हमें उम्मीद है कि सैथ रैसलमेनिया में जरुर आएंगे। देखा जाए तो लगातार दो रैसलेमनिया छोड़ना मजाक नहीं है।

बुरी बात: मिक फोली का सैगमेंट

raw-worst-burial-of-foley-1488257168-800

एक फैन होने के नाते यह बड़ी शर्म की बात है कि जिस तरह का व्यवहार WWE टेलीविजन मिक फोली के साथ कर रहा है। हर हफ्ते स्टेफनी मैकमैहन के साथ होने वाले सैगमेंट में देखने को मिलता है कि किस तरह से वह उनके साथ पेश आती है। इस हफ्ते वह समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के सैगमेंट में शामिल हुई और इस सेगमेंट में मिक को तीन लोगो द्वारा नीचा दिखाए जाने की कोशिश की गई। इन सब के अलावा सबसे बुरी बात यह है कि फोली आने वाले हफ्तों में सर्जरी के कारण टीवी से दूर रह सकते है, तो इसको देखते हुए उनको इसका प्रतिफल मिलना चाहिए ना कि इस तरह से उन्हे हफ्ते दर हफ्ते नीचा दिखाए जाने की कोशिश करनी चाहिए।

अच्छी बात: केविन ओवंस का हील रुप

raw-best-new-owens-1488257483-800

वह समय बीत चुका जब क्राउड केविन को कमजोर समझ कर जोक करता था। इस समय हमारे पास एक ऐसा हील है जो गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे हिसाब से अगर केविन का कोई रुप सबसे सही है तो वह यह है जो वर्तमान में चल रहा है और उसमें कोई भी बदलाव की जरुरत नही है। एक दुखद बात यह है कि अफवाहों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि फास्टलेन पर वह गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल टाइटल गंवा देगें।

बुरी बात: द न्यू डे

raw-worst-oscars-1488257773-800

इस हफ्ते रॉ पर जो हुआ उसे हम सब अच्छी तरह से जानते है। द न्यू डे को द शाइनिंग स्टार से मुकाबला करना था, लेकिन दुखद बात की वह गलत कार्ड के साथ आ गए। असल में उनके सामने जिंदर महल और रुसेव थे। यह मैच क्या था, इस मैच को देखकर लग रहा था कि WWE के पास न्यू डे के लिए कोई स्टोरीलाइन नही है और न ही उनके लिए किसी दिशा में सही से काम हो रहा है।

अच्छी बात: आखिर में अच्छा फिउड

raw-best-end-brawl-1488258026-800

यह कोई ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की फिउड नहीं थी, लेकिन यह पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर नटालिया बनाम निकी बेला से बेहतर थी। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कांट्रैक्ट साइन होने के बाद उनके बीच फिउड होनी की उम्मीद थी और आखिर में उनके बीच एक शानदार फिउड देखने को मिली और जहां पर उनकी यह फिउड क्राउड के बीच तक पहुंच गई। दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। raw-hot-chick-1488258387-800

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications