अच्छी बात: रैसलमेनिया 33 पर हो सकती है सैथ रॉलिंस की वापसी
Ad
हम जानते है कि WWE अनिश्चताओं का खेल है और हमे उम्मीद है कि रैसलमेनिया 33 के लिए रॉलिंस की वापसी हो सकती है। प्रोमो देखकर ऐसा लगता है कि चीजें अपनी जगह हो रही है। ट्रिपल एच ने काफी उत्साह होकर यह प्रोमो कट किया है और रॉलिंस ने शानदार वापसी की है। हम गलत भी हो सकते है लेकिन यह ऐसा दिख रहा है जैसे समोआ जो रॉलिंस की वापसी की के केस में बदल सकते है। हमें उम्मीद है कि सैथ रैसलमेनिया में जरुर आएंगे। देखा जाए तो लगातार दो रैसलेमनिया छोड़ना मजाक नहीं है।
Edited by Staff Editor