अच्छी बात: केविन ओवंस का हील रुप
Ad
वह समय बीत चुका जब क्राउड केविन को कमजोर समझ कर जोक करता था। इस समय हमारे पास एक ऐसा हील है जो गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे हिसाब से अगर केविन का कोई रुप सबसे सही है तो वह यह है जो वर्तमान में चल रहा है और उसमें कोई भी बदलाव की जरुरत नही है। एक दुखद बात यह है कि अफवाहों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि फास्टलेन पर वह गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल टाइटल गंवा देगें।
Edited by Staff Editor