WWE RAW 2 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

next-week-1483419130-800

ये बात हैरान करनेवाली है कि हर हफ्ते दर्शक स्मैकडाउन लाइव को जमकर चीयर करते हैं और मंडे नाईट रॉ को बू करते हैं। ये अब रोजमर्रा की बात हो गयी है। WWE के A शो की स्टोरीलाइन पर अंदाजा लगाना अब आसान हो गया है। दर्शकों को स्मैकडाउन लाइव इतना क्यों पसंद है ये बात अगर किसी को जननी हो तो उन्हें केवल एक बार तीन घन्टे के रॉ को देखने की ज़रूरत है। इस हफ्ते के शो में नेगेटिव बातें ज्यादा थी। के रही ताम्पा, फ्लोरिडा से आयोजित इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें। #1 बुरी बात: अंडरटेकर का झूठ क्या हुआ उस बात का जब अंडरटेकर ने स्मैकडाउन लाइव के 900 वें एपिसोड पर कहा कि स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और अगर स्मैकडाउन की हार हुई तो इसका परिणाम बुरा होगा? अब वे रॉ के ब्रैंड पर क्यों दिखने जा रहे हैं। ये बात तो साफ़ है कि विंस मैकमैहन टेकर की वापसी का फायदा उठाकर रॉ की रेटिंग बढ़ाना चाहते हैं और उनके लिए रॉयल रम्बल या फिर रैसलमेनिया 33 के लिए बडे मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन WWE के सबसे बड़े बेबीफेस ने स्मैकडाउन को धोखा देते हुए रॉ में जाकर कई दर्शकों को दुख पहुँचाया है। हम उम्मीद करते हैं कि WWE को इस चाल के लिए कोई लॉजिकल वजह मिल जाये। लेकिन हम जानते हैं वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। #1 अच्छी बात: लास्ट मैन स्टैंडिंग की रेटिंग best-last-man-standing-match-1483418943-800 सच कहें तो ये शो का सबसे अच्छा मैच था। सेमी जेन (जिनसे उम्मीद थी) और ब्रौन स्ट्रोमैन (जिनसे उम्मीद नहीं थी) उन्होंने मिलकर एक कमाल का शो दिया। दोनों ने पूरे एरीना में लड़ाई की और कई मौकों पर ऐसा दिखाई दिया की जेन मॉन्स्टर को हरा देंगे। केंडो स्टिकस, टेबल स्पॉट्स, रैम्प स्पॉट्स और बैकस्टेज लड़ाई के लिए अबतक साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर को जाना जाता था। वैसे यहां पर जीत स्ट्रोमैन की हुई, लेकिन इसने दोनों के स्तर को बढ़ा दिया है। #1 बुरी बात: क्रिस जेरिको का उनके ही मैच में बैन करना worst-mick-foley-botch-1483418051-800 जैसी रॉ की प्रथा रही है, वैसे ही शो की शुरुआत मिक फॉली की गलती से करते हैं। उन्होंने शो की शुरुआत शहर का गलत नाम लेकर की और जब उन्होंने इसे सुधारा तब दर्शकों ने उन्हें बू किया। उस समय तक दुनिया में सब कुछ ठीक था। लेकिन फिर मिक फॉली गलती करना कभी नहीं छोड़ते। स्टेफ़नी मैकमैहन ने शो पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स और क्रिस जेरिको के बीच मैच करवाया। जेरिको और ओवन्स चाहते थे की सैथ रॉलिन्स को रिंगसाइड आने से प्रतिबंध लगाया जाये। फॉली ने कहा, 'अगर किसी पर रिंगसाइड आने से रोकना है तो वो है क्रिस जेरिको।' जी हाँ, फॉली ने इस हफ्ते जेरिको को उनके ही मैच में प्रतिबंधित कर दिया। इसका दोष हम अंडरटेकर पर डालते हैं जिन्होंने फॉली को हैल इन ए शैल की छत से नीचे गिराया था। #2 अच्छी बात: टाइटस ओ'नील को चीयर किया गया best-titus-woods-1483419412-800 ये सेगमेंट मजेदार था। टाइटस ओ'नील न्यू डे का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन दे रहे थे। उनकी डांस मूव अच्छी थी और इस हफ्ते वे काफी मजेदार बातें कर रहे थे। वैसे हमे अभी भी नहीं पता की 'टाइटस ब्रैंड' का क्या मतलब है। उबाऊ शो से के मजेदार सेगमेंट बढ़िया था। लेकिन इसका बाद जो मैच था वो इस सेगमेंट के जैसा मजेदार नहीं था। #3 बुरी बात: नतीजों का अनुमान worst-roman-1483419862-800 महीने दर महीने, हफ्ते दर हफ्ते केवल चार पुरुष और दो महिला रैसलर्स हैं जो मुख्य इवेंट का हिस्सा रहे हैं। हालांकि की महिलाओं ने ख़िताब विजेता बदला। रोमन रेन्स को कभी क्लीन पिन नहीं किया गया और क्रिस जेरिको के खिलाफ उनके यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के नतीजे का हमे पहले से अंदेशा था। रॉ देखते समय हमें कोई ड्रामा देखने नहीं मिलता। उन्ही रैसलर्स और उन्ही विजेताओं के साथ शो फीका होते जा रहा है। हम रोमन रेन्स से नफरत नहीं करते, हम उनके लिए की जा रही खराब बुकिंग से नफरत करते हैं। #3 आशावादी: शॉन माइकल्स की वापसी best-shawn-michaels-1483420321-800 20 साल पहले शॉन माइकल्स ने अल्मोडोम में साइको सीड कक हराकर 1997 का रॉयल रम्बल जीता था। उसके बाद अगले हफ्ते लौटकर उन्होंने अपनी फिल्म का विज्ञापन किया। क्या हम इस महान रिंग परफ़ॉर्मर को एक बार फिर रिंग के अंदर देख सकते हैं? इस डेवलपमेंटल के लिए हम आशावादी हो सकते हैं। #4 बुरी बात: कार्ल एंडरसन का पहला सिंगल मैच जीतना worst-karl-1483420510-800 एंडरसन एक प्रतिभाशाली परफ़ॉर्मर हैं, लेकिन ये नॉक उनके लिए नहीं था। क्या उनकी पहली जीत इस तरह से आनी थी? वो भी सिजेरो के खिलाफ जो WWE के बड़े और अच्छे रैसलर हैं। सिजेरो के अलावा शेमस अच्छे विकल्प होते। #4 आशावादी: रैसलमेनिया का मेन इवेंट? worst-wrestlemania-main-event-1483420728-800 क्या WWE रैसलमेनिया पर स्पीयर बनाम स्पीयर के मेन इवेंट मैच की तैयारी कर रही है? हमे लग रहा है कि ये अच्छा मैच नहीं होगा, लेकिन ये बड़ा मैच ज़रूर होगा। क्या इसमें स्ट्रोमैन भी शामिल हो सकते हैं?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications