Ad
सच कहें तो ये शो का सबसे अच्छा मैच था। सेमी जेन (जिनसे उम्मीद थी) और ब्रौन स्ट्रोमैन (जिनसे उम्मीद नहीं थी) उन्होंने मिलकर एक कमाल का शो दिया। दोनों ने पूरे एरीना में लड़ाई की और कई मौकों पर ऐसा दिखाई दिया की जेन मॉन्स्टर को हरा देंगे। केंडो स्टिकस, टेबल स्पॉट्स, रैम्प स्पॉट्स और बैकस्टेज लड़ाई के लिए अबतक साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर को जाना जाता था। वैसे यहां पर जीत स्ट्रोमैन की हुई, लेकिन इसने दोनों के स्तर को बढ़ा दिया है।
Edited by Staff Editor