Ad
जैसी रॉ की प्रथा रही है, वैसे ही शो की शुरुआत मिक फॉली की गलती से करते हैं। उन्होंने शो की शुरुआत शहर का गलत नाम लेकर की और जब उन्होंने इसे सुधारा तब दर्शकों ने उन्हें बू किया। उस समय तक दुनिया में सब कुछ ठीक था। लेकिन फिर मिक फॉली गलती करना कभी नहीं छोड़ते। स्टेफ़नी मैकमैहन ने शो पर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स और क्रिस जेरिको के बीच मैच करवाया। जेरिको और ओवन्स चाहते थे की सैथ रॉलिन्स को रिंगसाइड आने से प्रतिबंध लगाया जाये। फॉली ने कहा, 'अगर किसी पर रिंगसाइड आने से रोकना है तो वो है क्रिस जेरिको।' जी हाँ, फॉली ने इस हफ्ते जेरिको को उनके ही मैच में प्रतिबंधित कर दिया। इसका दोष हम अंडरटेकर पर डालते हैं जिन्होंने फॉली को हैल इन ए शैल की छत से नीचे गिराया था।
Edited by Staff Editor