WWE Raw, 24 जुलाई 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

750da-1500953598-800

बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद बारी थी मंडे नाइट रॉ की जो कि वेरिज़न सेंटर, डीसी से लाइव थी। रॉ के इस एपिसोड को देखने के बाद लगा कि यह एपिसोड दिशाहीन था। आमतौर पर हम देखते है कि WWE के पास इस शो के लिए काफी आइडिया हैं, लेकिन इस शो में ऐसा लगा जैसे WWE का इसपर फोकस नहीं था। रॉ के एपिसोड को तीन घंटे पूरा करने के लिए कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। हम यह नहीं कह रहे है कि शो बुरा था, लेकिन यह परफेक्ट शो से भी काफी दूर था। हर सप्ताह की तरह इस बार फिर हम आपके लिए रॉ के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर आए है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है रॉ के इस शो की शो की अच्छी और बुरी बातों पर:

Ad

बुरी बात: एमा का दफन

एमा ने पिछले हफ्ते WWE में अपने 5 साल पूरे होने के अवसर पर एक ट्वीट किया.

यह सपष्ट था कि एमा ने किसी को पीछे छोड़ दिया था, क्योंकि वह नाया जैक्स के खिलाफ एक स्क्वैश मैच में शामिल थी , लेकिन वह रिंग में इतनी उखड़ गई कि बुकर टी ने एम्मा का मुंह बंद करने का उल्लेख किया तो वहीं कोरी ग्रेव्स ने ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार का बचाव किया। यह न केवल अनुचित था, बल्कि हम जानते हैं कि वह कितनी प्रतिभाशाली है। हमारे ख्याल से इस स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।

अच्छी बात: दो विमेंस ने शो को शानदार बनाया

d9db1-1500953934-800

साशा बैक्स और बेली दोनों ही विमेंस ने WWE में NXT टेकओवर: ब्रुकलिन पर काफी शानदार मैच दिए हैं और अभी इसमें ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस साल समरस्लैम भी ब्रुकलिन में होने वाला है, लेकिन अफसोस की यह दोनों विमेंस इसमें इतिहास नहीं रच पाएंगी, लेकिन इसके बावजूद रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में दोनों का जादू देखने को मिला। साशा और बेली के बीच हुए मैच में बेली ने जीत हासिल की, इस मैच ने शो को बेस्ट में सबसे ज्यादा मदद की। इस मैच में साशा की हार के बाद हम यह देखना चाहते हैं कि क्या साशा इस हार के बाद हील के रुप में आएंगी। खैर जो भी हो, लेकिन इस डिवीजन पर अब काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी।

बुरी बात: अनुमानित सेगमेंट

e2aec-1500954291-800 (1)

इलियास सैमसन रिंग में सांग प्ले करते है ताकि क्राउड में जोश भर सके, लेकिन इससे पहले कि वह अपना सॉन्ग खत्म करें वह फिन बैलर द्वारा एक नो-डीक्यू मैच से रोक दिए जाते हैं, जैसा ही मैच में गर्मी का माहौल आता है और रोशनी आती है तो हमें देखने को मिलता है कि ब्रे वायट की एंट्री हो रही है। हमे पता था कि कब इस सेगमेंट की घोषणा की गई थी। हमारे ख्याल से यह एंजो और बिग कैस के जैसा मामला था जहां पर बाद में बिग शो ने दखल दिया था और उन्हें कुचल दिया था। हमारे ख्याल से क्राउड को 3 घंटे तक रोक कर रखना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन इस सेगमेंट के हमें लगता है कि WWE को और प्रयास करना चाहिए की वह नए सेगमेंट ला सके।

अच्छी बात: समरस्लैम के लिए बड़े मैच की बुंकिग

0ee39-1500954605-800

जैसा की हमने आपको पहले बताया था, हालांकि यह कर्ट एंगल द्वारा बताने में ज्यादा अच्छा है कि उन्होंने आधिकारिक रुप से इस मैच की घोषणा की, जी हां, हम बात कर रहे है समरस्लैम पर होने वाले फैटल 4 वें मैच की, जिसकी घोषणा कर्ट एंगल ने की। इस मैच में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस यूविर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। इससे पहले हमें अाने वाली रॉ पर एक ट्रिपल थ्रेट मैट देखने को मिलेगा, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो शामिल होंगे। 2d425-1500954895-800

बुरी बात: माइक्रोफोन पर जार्डन

b8971-1500955004-800

WWE ने जार्डन को कर्ट एंगल के बेटे के रुप में एक प्लेटफार्म दिया है, नहीं तो उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे वह यहां पर रहे। जार्डन को अभी प्रोमो कट करने के लिए और मौके दिए जाने की जरुरत है, ताकि जब वह कैमरे पर हो तो परफेक्ट हो। इस हफ्ते उनका बैकस्टेज प्रोमो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। हम उम्मीद करते है कि जब वह अगले हफ्ते द मिज टीवी के सेगमेंट पर हो तो इस हफ्ते से काफी बेहतर हो।

अच्छी बात: रिंग में जेसन जार्डन

04e02-1500955260-800

हालांकि जेसन जार्डन बैकस्टेज पर अपने काम से प्रभावित नहीं कर पाए, लेकिन रिंग में उन्होंने जरुर एक प्रभाव डाला है। जेसन जार्डन के मैच के दौरान कर्ट एंगल बैकस्टेज उनका मैच देखते नज़र आए थे। जेसन ने कुछ शानदार सुपलेक्स दिखाए जिसके बाद हम उम्मीद कर सकते है कि अगले हफ्ते वह द मिज के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनके सामने खड़े दिख सकते हैं।

बुरी बात: फ्री एंजेट नहीं चाहिए

300aa-1500955516-800

बैटलग्राउंड पर हमने सीना और रुसेव को देखा, लेकिन रॉ के एपिसो़ड पर वह कहीं नज़र नहीं आए, हमें लगता है कि WWE को फ्री एजेंट से बचना चाहिए, क्योंकि रॉ पर सीना और रुसेव का न दिखना उन्हें फ्री एजेंट की तरह बनाता है। तो यह थी रॉ के इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातें, आखिर में हम आपको रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस की ऐसी तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे है जिसे आप हमेशा याद रखेंगे। 1cd7e-1500955720-800 लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications