बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद बारी थी मंडे नाइट रॉ की जो कि वेरिज़न सेंटर, डीसी से लाइव थी। रॉ के इस एपिसोड को देखने के बाद लगा कि यह एपिसोड दिशाहीन था। आमतौर पर हम देखते है कि WWE के पास इस शो के लिए काफी आइडिया हैं, लेकिन इस शो में ऐसा लगा जैसे WWE का इसपर फोकस नहीं था। रॉ के एपिसोड को तीन घंटे पूरा करने के लिए कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। हम यह नहीं कह रहे है कि शो बुरा था, लेकिन यह परफेक्ट शो से भी काफी दूर था। हर सप्ताह की तरह इस बार फिर हम आपके लिए रॉ के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर आए है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते है रॉ के इस शो की शो की अच्छी और बुरी बातों पर: बुरी बात: एमा का दफन एमा ने पिछले हफ्ते WWE में अपने 5 साल पूरे होने के अवसर पर एक ट्वीट किया. Sitting backstage at #RAW on my 5yrs with @WWE... Happy Anniversary to me! ?#RAWNashville — EMMA (@EmmaWWE) July 18, 2017 यह सपष्ट था कि एमा ने किसी को पीछे छोड़ दिया था, क्योंकि वह नाया जैक्स के खिलाफ एक स्क्वैश मैच में शामिल थी , लेकिन वह रिंग में इतनी उखड़ गई कि बुकर टी ने एम्मा का मुंह बंद करने का उल्लेख किया तो वहीं कोरी ग्रेव्स ने ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार का बचाव किया। यह न केवल अनुचित था, बल्कि हम जानते हैं कि वह कितनी प्रतिभाशाली है। हमारे ख्याल से इस स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था।