अच्छी बात: दो विमेंस ने शो को शानदार बनाया
साशा बैक्स और बेली दोनों ही विमेंस ने WWE में NXT टेकओवर: ब्रुकलिन पर काफी शानदार मैच दिए हैं और अभी इसमें ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस साल समरस्लैम भी ब्रुकलिन में होने वाला है, लेकिन अफसोस की यह दोनों विमेंस इसमें इतिहास नहीं रच पाएंगी, लेकिन इसके बावजूद रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में दोनों का जादू देखने को मिला। साशा और बेली के बीच हुए मैच में बेली ने जीत हासिल की, इस मैच ने शो को बेस्ट में सबसे ज्यादा मदद की। इस मैच में साशा की हार के बाद हम यह देखना चाहते हैं कि क्या साशा इस हार के बाद हील के रुप में आएंगी। खैर जो भी हो, लेकिन इस डिवीजन पर अब काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिलेगी।
Edited by Staff Editor