बुरी बात: अनुमानित सेगमेंट
इलियास सैमसन रिंग में सांग प्ले करते है ताकि क्राउड में जोश भर सके, लेकिन इससे पहले कि वह अपना सॉन्ग खत्म करें वह फिन बैलर द्वारा एक नो-डीक्यू मैच से रोक दिए जाते हैं, जैसा ही मैच में गर्मी का माहौल आता है और रोशनी आती है तो हमें देखने को मिलता है कि ब्रे वायट की एंट्री हो रही है। हमे पता था कि कब इस सेगमेंट की घोषणा की गई थी। हमारे ख्याल से यह एंजो और बिग कैस के जैसा मामला था जहां पर बाद में बिग शो ने दखल दिया था और उन्हें कुचल दिया था। हमारे ख्याल से क्राउड को 3 घंटे तक रोक कर रखना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन इस सेगमेंट के हमें लगता है कि WWE को और प्रयास करना चाहिए की वह नए सेगमेंट ला सके।
Edited by Staff Editor