बुरी बात: फ्री एंजेट नहीं चाहिए
बैटलग्राउंड पर हमने सीना और रुसेव को देखा, लेकिन रॉ के एपिसो़ड पर वह कहीं नज़र नहीं आए, हमें लगता है कि WWE को फ्री एजेंट से बचना चाहिए, क्योंकि रॉ पर सीना और रुसेव का न दिखना उन्हें फ्री एजेंट की तरह बनाता है। तो यह थी रॉ के इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातें, आखिर में हम आपको रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस की ऐसी तस्वीर के साथ छोड़ कर जा रहे है जिसे आप हमेशा याद रखेंगे। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor