Ad
वैसे तो शेन मैकमैहन को एक बेबीफेस की तरह ही दिखाया जाता है लेकिन इस बार के रॉ पर उन्हें एक हील की तरह दिखाया गया। अब जबकि एक ऐसा शो आने वाला है जहां पर दोनों ब्रांड्स का सामना होना है तो उसके लिए दोनों ब्रैंड्स को खुद को बेहतर भी करना होगा। इसी कड़ी में शेन मैकमैहन का अंडर सीज़ वर्ड काफी काम आया और वाकई एक कमाल का ट्रेंड बन गया। इस बार के मैचेज़ पिछले सालों के मैचेज़ से ज़्यादा अच्छे दिख रहे हैं और फैंस ये उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार का घमासान बांकी के सालों में हुए मैचेज़ की याद कम कर देगा। अगर इसका एक उदाहरण देखना है तो इस बार का इन्वेजन देख लीजिए।
Edited by Staff Editor