#1 बुरी बात: उतना पावरफुल कार्ड नहीं है
Ad
अब कर्ट ने एक इतने बड़े कार्ड का नाम तो ले लिया लेकिन इसमें से कितने पर लोगों को आनंद आएगा ये देखने वाली बात है, क्योंकि एक डीन-सैथ वर्सेज़ उसोज के अलावा तो कोई भी ऐसा नाम नहीं था जिसने हमें अच्छा महसूस कराया हो। यहां तक कि शो के दौरान जब कर्ट ने इस मैच के इलावा नटालिया बनाम एलेक्सा और मिज़ बनाम बैरन कॉर्बिन कहा तो ऑडियंस से कोई जवाब नहीं आया। यहां हम गलती से भी जिंदर बनाम ब्रॉक नहीं कहेंगे क्योंकि वो तो एक ऐसा मैच है जिस पर अभी बहुत काम होना बाकी है, और सिर्फ यही नहीं, अगर पॉल हेमन ने इस मैच को उठा दिया और क्यूरोसिटी बना दी तो अलग बात है, वरना ये मैच क्या होगा, ये अलग से बताने की जरूरत नहीं।
Edited by Staff Editor