#2 अच्छी बात: इन्वेजन 2017
Ad
इस सप्ताह रॉ पर जिस तरह से सुपरस्टार्स ने इन्वेजन किया उस आधार पर देखा जाए तो ये इन्वेजन काफी खास था। खास तौर पर ये कि एक ब्रांड के सुपरस्टार आए और दूसरे को धो डाला। जी हां, जिस तरह से स्मैकडाउन के स्टार्स ने धमाल मचाया वो कमाल था। वैसे इस सब की वजह से अब रॉ के सुपरस्टार्स कब स्मैकडाउन पर धावा बोलेंगे, ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि वो एक बेबीफेस है और स्मैकडाउन हील। यहां देखने वाली बात ये है कि इस सब के बीच कहीं भी सैमी या केविन नहीं दिखे। ये साबित करता है कि जो विंस के साथ हुआ उसके बाद अब उनका ट्रस्ट इन दो सुपरस्टार्स से उठ चुका है।
Edited by Staff Editor