#2 बुरी बात: कई लॉजिकल फ़्लॉज़
Ad
अब जब कर्ट एंगल ने एपिसोड शुरू होते ही कह दिया कि ब्रॉक जिंदर से लड़ेंगे तो इस बात की क्या ज़रूरत थी कि हेमेन अलग से आकर जिंदर का चैलेंज एक्सेप्ट करें। उस पर कमाल ये कि पिछले हफ्ते ही ये साफ हो गया था जब ये खबर आई कि इस रॉ पर हेमेन आएंगे अपने क्लाइंट के साथ, तो ये तय था कि वो चैलेंज एक्सेप्ट करने ही आ रहे होंगे, तो फिर वही एक बात बार बार करने का क्या लाभ? इस सब की वजह से ना सिर्फ रॉ, WWE बल्कि खुद हेमेन की वैल्यू भी कम होती है। इसमें कोई दो राय नहीं कि जब हेमेन आते हैं तो अपनी बातचीत से वो सैगमेंट्स को इतना मजेदार बना देते है कि हर कोई उन्हें सुनना चाहता है, लेकिन इतनी बड़ी गलती कैसे?
Edited by Staff Editor