#3 अच्छी बात: फॉक्स बनीं टीम की कैप्टन
Ad
ये एक अच्छा और कमाल का कदम था, खासतौर पर ये देखते हुए कि साशा और बेली के किरदार निर्धारित हैं और उनके बारे में हर किसी को पहले से मालूम है। लेकिन एलिसिया का किरदार थोड़ा अप्रत्याशित है मगर यही तो इस स्टोरी में ताकत लाएगा। क्योंकि किसी भी टीम को ये नहीं मालूम होगा कि अब एलिसिया का अगला कदम क्या होगा। ये बात बिल्कुल सही है कि वो इन-रिंग कम्पटीशन में बेकार है लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वो एक कमाल ज़रूर लाएंगी।
Edited by Staff Editor