#3 बुरी बात: वही गलती बार बार करना
Ad
क्रूज़रवेट चैंपियनशिप और 205 लाइव में एक ही मैच बार बार हो रहा है और सिर्फ यही नहीं, वो एक पुतले की तरह पेश किए जा रहे हैं। इसी वजह से जब ये मैच हो रहा था तब पूरे एरीना में एकदम शांति थी और किसी को भी ये मैच समझ ही नहीं आ रहा था। आखिरकार कितनी बार हम कलिस्टो बनाम एन्जो देखें? आखिर कितनी बार ये बताया जाए कि इन सारे रैसलर्स को अपनी एक अलग पहचान बनानी होगी और वो इस तरह के मैचेज़ की वजह से नहीं होगी। इस एक डिवीज़न को अब रिवाइवल की जरूरत है और वो हो सकता है सिर्फ एक अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छे इन-रिंग प्रोमोज के साथ। अब डिवीज़न को एक इंसान के भरोसे तो नहीं चलाया जा सकता है ना?
Edited by Staff Editor