रॉ के तीन घंटे के शो पर पूरे समय ध्यान रख पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन रॉ के इस हफ्ते के एपिसो़ड को देखते हुए हम कह सकते है कि यह ज्यादा मुश्किल नहीं था। रॉ के इस हफ्ते के शो को हम सफल कह सकते हैं। इसके अलावा साल 2017 में इस रॉ के एपिसोड पर सबसे अच्छा क्राउड था। इस हफ्ते रॉ का एपिसोड डैनवर के पेप्सी सैंटर से लाइव हुआ। शो पर क्राउड काफी शानदार था जो बेबीफेस को चियर्स और क्राउड को बू कर रहा था। रॉ के इस एपिसो़ड में कई शानदार पल थे। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए है। अच्छी बात: रोमन रेंस में काफी सुधार #TheBigDog @WWERomanReigns is completely focused on one thing tonight: Leave Denver with the #ICTitle! #RAW pic.twitter.com/wjXT94pgJP — WWE (@WWE) October 3, 2017 रोमन रेंस के जॉन सीना के साथ मुकाबले के बाद क्राउड को लगा कि रोमन रेंस एक शानदार परफॉर्मर है। WWE यूनिवर्स उन्हें एक बेबीफेस के रुप में उन्हें ट्रीट कर रहा था। इस हफ्ते रोमन रेंस के द मिज के साथ मैच होना काफी अच्छी बात रही। इसके अलावा शील्ड के रीयूनियन की एक तस्वीर भी देखने को मिली। रोमन रेंस के साथ मिज के साथ मैच का परिणाम निकलना भी अच्छी बात थी।