अच्छी बात: सिस्टर एबगिल
Ad
फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच जिस तरह से सैगमेंट चल रहे है वह काफी शानदार है। रॉ के इस हफ्ते पर हमें इस सैगमेंट में कुछ नया देखने को मिला। इस सैगमेंट पर सिस्टर एबगिल के रुप में एक नई चीज जोड़ी गई। यह रोस्टर पर निकी क्रास जैसे स्टार के डेब्यू के लिए काफी मदद कर सकती है। इसके अलावा यह विमेंस डिवीजन के लिए काफी शानदार बात होगी। हमारे ख्याल से WWE इसके साथ रियल गिमिक की कमी को पूरा सकता है।
Edited by Staff Editor