बुरी बात: रॉ विमेंस डिवीजन में कोई निरंतरता नहीं
Ad
WWE ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड पर एक महान काम किया, जिसमें उन्होंने स्तन कैंसर से बचने वाली विमेंस को चैंपियनशिप बेल्ट भेंट की, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर गलती कहां हुई। आपको बता दें कि इस सैगमेंट को मिक्की जेम्स और नाया जैक्स के मैच के तुरंत बाद प्रसारित किया गया। जिसके कारण एलिसिया फॉक्स ने मिकी जेम्स को चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के रुप में घोषित कर दिया। वर्तमान में एलेक्सा ब्लिस ने चैंपिनयशिप पर कब्जा जमाया हुआ है जबकि वहां पर सारी विमेंस एक साथ मौजूद थी। हम इस तथ्य को भी नहीं कह सकते है कि नाया और एलेक्सा अब दोस्त है लेकिन इससे क्राउड में काफी कन्फ्यूजन में नज़र आया।
Edited by Staff Editor