इस बार की रॉ लाइव थी एक्सएल सेंटर हार्टफोर्ड से और हमेशा की तरह जब भी रॉ को कोई खास शो होता है, शो का स्तर नीचे गिर जाता है। याद कीजिए रॉ का 4 जुलाई का एपिसोड? यह सच में ही बहुत ही बेकार शो था। हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू के बाद इस शो की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन फिर भी शो में कुछ अच्छे पल भी थे। इस लिस्ट में हम शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालेंगे। अच्छी बात, 1- गोल्डबर्ग का फॉर्म में आना एक लेजेंड जिसने अपने समय में WCW और WWE को डोमिनेट किया, उसे रिंग में दोबारा देखकर काफी अच्छा लग रहा है। जैसे ही उनका म्यूजिक बजता है और एक बीस्ट, स्मोक और फायर के बीच बाहर आता है। हमें आज गोल्डबर्ग vs ब्रॉक लैसनर के बीच पहला बिल्ड अप देखने को मिला और उसके ऊपर से पॉल हेमन का आना। रुसेव ने बीच में आकर गोल्डबर्ग को ही चैलेंज कर दिया। गोल्डबर्ग पहले स्लिप कर गए, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और पहले रुसेव को जैकहैमर दिया और उसके बाद हेमन को स्पियर दिया और उस पल को यादगार बना दिया। इस तरह गोल्डबर्ग स्लिप हुए:
क्या स्मैशिंग पंपकिंस WWE के अंदर एक मज़ाक है, वो भी TNA या बिली कोर्गन पर निशाना साधने के लिए? इस मामले में एक बात साबित हो गई कि पूर्व WCW स्टार्स जैसे कि स्टिंग और गोल्डबर्ग इससे बाहर आ गए, लेकिन उनके अपने स्टार्स नहीं आ पाए। इन बेकार मैच से क्या ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को हील के रूप में गंभीरता से लिया जाएगा। इसी के साथ ही 50-50 बुकिंग का यह सबसे अच्छा नमूना है कि कल रात मिली हार के बाद एंजो अमोरे को यहाँ जीत मिली। अच्छी बात, 2- जाइंट बुकिंग ब्रॉन स्ट्रोमैन और नाया जैक्स को आखिरकार उन्हें वो मिला जिसकी डिमांड वो काफी समय से कर रहे थे और उन्हें एलिशा फॉक्स और सिन कारा के खिलाफ चल रहे स्कवैश मैच से छुटकारा मिला। यह देखकर अच्छा लगा कि अपने नए डोमिनेंट स्टार्स को अच्छे से इस्तमल कर रही है। WWE अगर इस रोस्टर में शामिल दूसरे स्टार्स को भी इस तरह बुक करेगी, तो यह रोस्टर और बेहतर बन जाएगा। हमें अच्छा लगा कि स्ट्रोमैन ने सैमी जेन को एलिमिनेट किया और नाया जैक्स ने बेली को हराया, जोकि इन दोनों के सबसे बड़ा विरोधी है। बुरी बात, 2- क्रूजवेट डिवीजन इसमें हम WWE की आलोचना नहीं कर रहे, लेकिन इस बार गलती फैंस की हैं। WWE ने एक बड़ा रिस्क लिया और रॉ में क्रूजवेट को जगह दी, यह बात अलग है ब्राइन केंड्रिक माइक पर अच्छे है और रिंग के अंदर उनका काम भी देखने लायक है, लेकिन उससे बात नहीं बदल जाती। इसी कारण फिलर्स में हमें गोल्डनट्रुथ, मार्क हेनरी को देखना पड़ रहा है। अच्छी बात, 3- सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप सर्वाइवर सीरीज इस साल के दूसरे पीपीवी की तरह नहीं है, इस पीपीवी की वजह से हमें आखिरकार रॉ और स्मैकडाउन के बीच मैच देखने को मिलेगा। इससे हमें कई रोचक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, जिसमें बेबीफेस और हील को साथ में काम करना होगा। इनमें से सबसे रोचक बात होगी सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को एक टीम में देखना। हम केविन ओवंस और सैमी जेन को भी साथ में देखना चाहेंगे, लेकिन अभी के लिए तो यह नहीं हो पाएगा। बुरी बात, 3- टैलंट को वेस्ट करना इस हफ्ते रॉ में हुए बैटल रॉयल पर नज़र डाले, तो हमें पता चलेगा कि रॉ में कितने सुपरस्टार्स को वेस्ट किया जा रहा है। नेविल कही भी नज़र नहीं आ रहे है, सिजेरो और शेमस को इससे अच्छी बुकिंग मिलनी चाहिए। उनका शानिंग स्टार्स के साथ काफी अच्छा मैच हुआ। स्मैकडाउन में देखिए हीथ स्लेटर को कैसे स्टार बना दिया गया है और रॉ में नेविल को कही भी जगह नहीं मिल रही है। सैमी जेन और नेविल को क्रूजवेट में जगह दी जानी चाहिए। बुरी बात, 4- रेंस को पुश करना हमने देखा कि क्राउड़ ने रोमन रेंस को मिड कार्ड में काफी समर्थन दिया। लेकिन हम देख सकते है कि विंस मैकमैहन क्या करना चाहा रहे है। धीरे-2 उन्हें फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आगे किया जा रहा है, इसका अंत अच्छा नहीं होगा और इसका परिणाम पहले से भी खतरनाक होगा। सबसे बुरा, 5- ब्राइन सैक्सटन का कॉस्टयूम अंत में यह बेकार शो था, जिसे की हटा देना चाहिए। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता