Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन और नाया जैक्स को आखिरकार उन्हें वो मिला जिसकी डिमांड वो काफी समय से कर रहे थे और उन्हें एलिशा फॉक्स और सिन कारा के खिलाफ चल रहे स्कवैश मैच से छुटकारा मिला। यह देखकर अच्छा लगा कि अपने नए डोमिनेंट स्टार्स को अच्छे से इस्तमल कर रही है। WWE अगर इस रोस्टर में शामिल दूसरे स्टार्स को भी इस तरह बुक करेगी, तो यह रोस्टर और बेहतर बन जाएगा। हमें अच्छा लगा कि स्ट्रोमैन ने सैमी जेन को एलिमिनेट किया और नाया जैक्स ने बेली को हराया, जोकि इन दोनों के सबसे बड़ा विरोधी है।
Edited by Staff Editor