इस हफ्ते रॉ का एपिसोड ऐसा नहीं था जिसकी कई सालों तक चर्चा होगी, लेकिन बावजूद इसके यह एक सॉलिड शो था। रॉ के तीन घंटे के शो में कई शानदार चीजें हुई, लेकिन कई मौकों पर कुछ कमजोर चीजें भी देखने को मिली। रॉ के इस एपिसोड में एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसकी चर्चा अभी हम नीचे करेंगे। रॉ के इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के बात करते है इस हफ्ते की रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: 405 लाइव
कुछ लोगों का मानना है कि बिग शो पहले से ज्यादा अब बेहतर है, हालांकि हमारा ऐसा मानना है कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, और इसके कारण वह फिर से अपने करियर की नई ऊचाईयों पर पहुंच रहे हैं।
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच के स्टील कैज मैच देखने को मिला, जिसमें बिग शो का नया अवतार देखने को मिला। इस मैच में बिग शो ने अपने करियर के सारे मूव्स दिखाए। मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को उठाकर केज से तोड़कर बाहर फेंक दिया।
बुरी बात: एक और मल्टी विमेंस मैच
पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड के बाद हमें उम्मीद थी की WWE नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन को आगे ले जाएगा, लेकिन इस हफ्ते हमने देखा इसमें साशा को नाया जैक्स के साथ शामिल किया गया है, जो कि काफी हद तक सही लगता है।
हालांकि बाद में यह पता चलता है कि एमा और नाया जैक्स इस हफ्ते साशा बैक्स और एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ है, और हमें एक और मल्टीविमेंस मैच देखने को मिला, जिसका वास्तव में कोई तुक नहीं बनता है।
अच्छी बात: शानदार शुरुआत
हमें यह बताने में काफी खुशी है कि इस हफ्ते का रॉ एक लंबे प्रोमो के साथ नहीं शुरु हुआ, इसकी जगह इस हफ्ते रॉ कि शुरुआत एक मैच से हुई। यह मैच जेसन जार्डन को स्टार बनाने के लिए काफी है, जिन्होंने सीना के साथ इस हफ्ते मुकाबला किया।
जेसन जार्डन जब तक माइक्रोफोन पर नहीं आते तब तक वह स्टार की तरह दिखते है और उनका व्यवहार और रैसलिंग करने का अंदाज उन्हें स्टार बनाता है। इस हफ्ते के बाद हम उन्हें लंबे समय तक स्पॉटलाइट में देखेंगे।
बुरी बात: 2 परफॉर्मेंस एक थीम
इस हफ्ते यह सेगमेंट WWE के एक लेजी पार्ट की तरह था। एक टैग टीम के रुप में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने एम्ब्रोज़ की म्यूजिक पर एंट्री की। हमें लगता है कि WWE को यहां पर विचार करने की जरुरत है।
हमारे ख्याल से अगर WWE दोनों के लिए अलग सांग पर एंट्री कराएगा तो यह सैथ रॉलिंस के लिए काफी सही होगा। इसके अलावा दोनों सुपरस्टार की इस हफ्ते की एंट्रैस में बिल्कुल भी कोरियोग्राफी नहीं देखने को मिली।
अच्छी बात: क्रूज़वेट के रुप में एंजो
आमतौर पर हमने देखा है कि 205 लाइव के रैसलरों के समय क्राउड काफी शांत रहता है, लेकिन जब एंजो माइक्रोफोन पर होते है तो वाकई उन्हें क्राउड सुनता है।
एंजो के साथ क्रूजवेट मैच में बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा जैसे यह मैच ब्रेक लेने के लिए है। एंजो ने अपने टैलेंट से फैंस के लिए मनोंरजन का डोज दोगुना कर दिया।
बुरी बात: बुकर टी की वापसी
हमें इस बात को मानना पड़ेगा की बुकर टी एक अच्छे अनाउंसर नहीं है। पिछले हफ्ते जैरी द किंग लॉलर ने उनकी अनुपस्थिति के दौरान यह साबित किया कि वह कितने बेहतर है। इस हफ्ते रॉ में बुकर टी ने फिर से वापसी की, लेकिन हमारे ख्याल से उनकी जगह हफ्ते जैरी द किंग लॉलर ही फिट बैठते है। बिना किसी तुक के बुकर टी के रॉ में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। निश्चित रुप से WWE को इसपर विचार करना होगा।
अच्छी बात: रोमन रेंस और जॉन सीना का सेगमेंट
पिछले हफ्ते हमने रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच एक शानदार सेगमेंट देखा, इसके बाद इस हफ्ते की रॉ पर सीना के जेसन जार्डन के साथ मैच के बाद रोमन रेंस और सीना के बीच एक और शानदार सेगमेंट देखने को मिला, हालांकि यह सेगमेंट पिछले सेगमेंट जैसा तो नहीं था, लेकिन फिर भी हम इसे शानदार कह सकते हैं। दोनों सुपरस्टार के बीच काफी गहमागहमी देखऩे को मिले। आने वाले कुछ हफ्तों में हमें कुछ और शानदार सेगमेंट देखने को मिल सकते हैं। तो यह थी इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातें, जाते-़जाते इस एपिसोड की एक तस्वीर आपके लिए। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार