इस हफ्ते रॉ का एपिसोड ऐसा नहीं था जिसकी कई सालों तक चर्चा होगी, लेकिन बावजूद इसके यह एक सॉलिड शो था। रॉ के तीन घंटे के शो में कई शानदार चीजें हुई, लेकिन कई मौकों पर कुछ कमजोर चीजें भी देखने को मिली। रॉ के इस एपिसोड में एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसकी चर्चा अभी हम नीचे करेंगे। रॉ के इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के बात करते है इस हफ्ते की रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: 405 लाइव कुछ लोगों का मानना है कि बिग शो पहले से ज्यादा अब बेहतर है, हालांकि हमारा ऐसा मानना है कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, और इसके कारण वह फिर से अपने करियर की नई ऊचाईयों पर पहुंच रहे हैं। Are you watching, @BrockLesnar?#RAW #SteelCageMatch #WWENoMercy @BraunStrowman @WWETheBigShow @HeymanHustle pic.twitter.com/wpoel67bWx — WWE (@WWE) September 5, 2017 इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच के स्टील कैज मैच देखने को मिला, जिसमें बिग शो का नया अवतार देखने को मिला। इस मैच में बिग शो ने अपने करियर के सारे मूव्स दिखाए। मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को उठाकर केज से तोड़कर बाहर फेंक दिया।