अच्छी बात: क्रूज़वेट के रुप में एंजो
आमतौर पर हमने देखा है कि 205 लाइव के रैसलरों के समय क्राउड काफी शांत रहता है, लेकिन जब एंजो माइक्रोफोन पर होते है तो वाकई उन्हें क्राउड सुनता है।
एंजो के साथ क्रूजवेट मैच में बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा जैसे यह मैच ब्रेक लेने के लिए है। एंजो ने अपने टैलेंट से फैंस के लिए मनोंरजन का डोज दोगुना कर दिया।
Edited by Staff Editor