बुरी बात: तकनीकी गलतियां
इस हफ्ते रॉ के एपिसो़ड पर जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। लेकिन जिस तरह से इस मैच का अंत हुआ, वैसा नहीं होना चाहिए था। स्ट्रोमैन ने सीना को सिर के साथ स्टील स्टेप कर दिया, जो कि तुरंत डिसक्वालिफ़िकेशन हो जाना चाहिए था, लेकिन फिर भी रेफरी ने मैच को आगे चलने दिया। इसी तरह ऐसी ही गलती ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और शेमस, सिजेरो और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ के सेगमेंट में देखने को मिली।
Edited by Staff Editor