बुरी बात: ओपनिंग सैगमेंट में कोई गर्मजोशी नहीं
रॉ के इस एपिसोड में रोमन रेंस और जेसन जार्डन के बीच मुकाबला देखने को मिला, मैच के दौरान दोनों काफी शानदार थे, लेकिन मैच के बाद कोई गहमागहमी नहीं देखने को मिली, रोमन ने मैच के बाद जेसन से हाथ मिलाया, जो कि स्टोरीलाइन के नजरिएं से सही नहीं था। फैंस दो बेबीफेस के इस मैच में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, हमारे ख्याल से WWE को जेसन जार्डन के कैरक्टर पर थोड़ा काम करना होगा।
इसके अलावा मिज और मेरिस ने रॉ पर अपने नए बेबी को लेकर बात की।
Edited by Staff Editor