इस हफ्ते रॉ का एपिसोड एनाहिम के होंडा सेंटर से लाइव था। रॉ के इस एपिसोड में फैंस क्राउड काफी उत्साहित नज़र आया। रॉ के इस एपिसोड में काफी शानदार सेगमेंट देखने को मिले। इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट सबसे शानदार था। रॉ के इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के बात करते है इस हफ्ते की रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: नो सुप्लैक्स सिटी रॉ पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ सेगमेंट काफी शानदार रहा। सबसे अच्छी बात यह रही है इस सेगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा रहा। लैसनर की तरफ से हमें सुप्लेक्स सिटी मूव नहीं देखने को मिला। Is the FIGHTER, @BrockLesnar, READY for @BraunStrowman at #WWENoMercy? Maybe not after tonight... #RAW @HeymanHustle pic.twitter.com/AcInZJPcln — WWE (@WWE) September 12, 2017 और यह अच्छी बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को लैसनर पर हावी दिखाया है, जिससे नो मर्सी पीपीवी पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच काफी दिलचस्प होगा।