WWE Royal Rumble 2017 की अच्छी और बुरी बातें

rr-best-crowd-1485750818-800

WWE का 30 वां रॉयल रम्बल हाल ही के समय का सबसे चर्चित पे पर व्यू था। रोस्टर स्टार्स और लेजेंड से भरा हुआ था। घड़ी की उल्टी गिनती पर दर्शक प्रतिक्रिया देते हैं और नए रैसलर की एंट्री का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। लाखों लोग इसे इंटरनेट या टीवी के माध्यम से देख रहे थे। लेकिन हमें इस बात पर ध्यान देना होगा की WWE के बुकिंग से कई दर्शक नाराज़ हुए। ये रही रॉयल रम्बल 2017 की कुछ अच्छी और बुरी बातें:


अच्छी बात: ढेर सारे दर्शक

टेक्सास के अल्मोडोम का एक बड़ा इतिहास रहा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यहां पर हज़ारों दर्शक इक्कठा हो सकते हैं। इससे रात का पे पर व्यू रोमांचक हो जाता है। इसके कई फायदा और नुकसान भी है। हज़ारों एक साथ चीयर करेंगे तो एक साथ बू भी करेंगे। लेकिन फिर हज़ारों दर्शक का शांत बैठना सही नहीं है। ऐसा ही कुछ क्रूज़रवेट डिवीज़न के मैच पर हुआ जिसके बारे में हम बात में चर्चा करेंगे। लेकिन यहां पर दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी।

ख़राब बात: क्रूज़रवेट डिवीज़न की शांति

rr-silence-1485749318-800

रोमन रेन्स बनाम केविन ओवन्स के मैच पर दर्शकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी और फिर इसके बाद हुआ क्रूज़रवेट डिवीज़न का मैच। यहां जितनी शांति थी वैसे शांति तो लाइब्रेरी में भी नहीं होती। इस डिवीज़न को कोई गंभीरता से नहीं लेता। इसके बाद हमे जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स का मैच देखने मिला और मनो जैसे दर्शकों में वापस जान आ गयी। ऐसा ही कुछ 205 लाइव पर भी जारी रहा। मैच इतना बुरा नहीं था। नेविल, डिवीज़न के लिए अच्छे चैंपियन है। लेकिन इसके लिए दर्शकों में जान नहीं दिखी।

अच्छी बात: सीना ने फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की

rr-cena-flair-1485749769-800

रिकॉर्ड बनते है टूटने के लिए। हम सब जानते है कि जॉन सीना रिक फ्लेयर के 16 खिताबों के रिकॉर्ड की केवल बराबरी नहीं करेंगे लेकिन उसे पार कर जाएंगे। हमे ख़ुशी है कि उन्होंने अपने आइडल - द नेचर बॉय को सम्मान देते हुए फिगर फोर लेग लॉक का इस्तेमाल किया। जॉन सीना और रिक फ्लेयर कमाल के परफ़ॉर्मर हैं और ख़ुशी इस बात की है कि उनका बेहतरीन मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ।

ख़राब बात: सरप्राइज इंट्रान्ट्स की कमी

rr-worst-no-surprises-1485750676-800

बड़े नामों के साथ रॉयल रम्बल का बिल्ड अप अच्छा था। लेकिन दर्शकों उम्मीद तब टूटी जब टाय डिलिंगर के अलावा उन्हें कोई और सरप्राइज एंट्री देखने नहीं मिली। यहां पर हम NXT के समोआ जो या फिर नाकामूरा के डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन दुःख की बात ये है कि उनकी जगह WWE के जेम्स एल्सवर्थ और अपोलो क्रुज जैसे स्टार्स ने ले ली। मार्क हेनरी को वापस देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन मुझे लगता है उनकी जगह किसी नए और युवा को मौका मिलना चाहिए।

अच्छी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

rr-hard-hitting-match-1485751184-800

शो इतना ख़राब भी नहीं था। हफ़्तों ने लड़ते लड़ते ओवन्स और रेन्स की स्टोरीलाइन फीकी पड़ गयी थी। उनके फ्यूड का ये आखरी मैच था और इसे सही अंदाज़ में खत्म किया गया। कई खतरें जो दोनों ने उठाएं वो सच में जानलेवा नज़र आएं। क्रिस जैरिको ने भी रिंग के ऊपर से कमाल का काम किया। अंत में हमे केविन ओवन्स की हार देखने मिली।

ख़राब बात: मैकमैहन का पसंदीदा चैंपियन बना

rr-worst-cena-1485751473-800

रोमन रेन्स ने 30 वें नंबर पर एंट्री की तो वहीं जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर अपना 16 वां ख़िताब जीता। ये कोई बड़ी बात तो नहीं है, लेकिन यहां पर ये दिखाई देता है कि WWE इंडी स्टार्स से ज्यादा अपने खुद के स्टार्स पर जोर देते हैं।

दुविधा : रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट में

rr-randy-orton-1485751690-800

रैंडी ऑर्टन अच्छा मैच दे सकते हैं। ऐसा हम हफ्ते दर हफ्ते, महीने दर महीने और फिर साल दर साल देखते आएं हैं। लेकिन फिर एक समय पर हमें टॉप स्पॉट पर देखकर ऊब जाएंगे। लेकिन फिलहाल के लिए रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा की रैसलमेनिया पर विरोधी कौन होगा।