अच्छी बात: सीना ने फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की
Ad
रिकॉर्ड बनते है टूटने के लिए। हम सब जानते है कि जॉन सीना रिक फ्लेयर के 16 खिताबों के रिकॉर्ड की केवल बराबरी नहीं करेंगे लेकिन उसे पार कर जाएंगे। हमे ख़ुशी है कि उन्होंने अपने आइडल - द नेचर बॉय को सम्मान देते हुए फिगर फोर लेग लॉक का इस्तेमाल किया। जॉन सीना और रिक फ्लेयर कमाल के परफ़ॉर्मर हैं और ख़ुशी इस बात की है कि उनका बेहतरीन मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ।
Edited by Staff Editor