ख़राब बात: सरप्राइज इंट्रान्ट्स की कमी
Ad
बड़े नामों के साथ रॉयल रम्बल का बिल्ड अप अच्छा था। लेकिन दर्शकों उम्मीद तब टूटी जब टाय डिलिंगर के अलावा उन्हें कोई और सरप्राइज एंट्री देखने नहीं मिली। यहां पर हम NXT के समोआ जो या फिर नाकामूरा के डेब्यू का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन दुःख की बात ये है कि उनकी जगह WWE के जेम्स एल्सवर्थ और अपोलो क्रुज जैसे स्टार्स ने ले ली। मार्क हेनरी को वापस देखकर ख़ुशी हुई, लेकिन मुझे लगता है उनकी जगह किसी नए और युवा को मौका मिलना चाहिए।
Edited by Staff Editor