अच्छी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
Ad
शो इतना ख़राब भी नहीं था। हफ़्तों ने लड़ते लड़ते ओवन्स और रेन्स की स्टोरीलाइन फीकी पड़ गयी थी। उनके फ्यूड का ये आखरी मैच था और इसे सही अंदाज़ में खत्म किया गया। कई खतरें जो दोनों ने उठाएं वो सच में जानलेवा नज़र आएं। क्रिस जैरिको ने भी रिंग के ऊपर से कमाल का काम किया। अंत में हमे केविन ओवन्स की हार देखने मिली।
Edited by Staff Editor