ख़राब बात: मैकमैहन का पसंदीदा चैंपियन बना
Ad
रोमन रेन्स ने 30 वें नंबर पर एंट्री की तो वहीं जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर अपना 16 वां ख़िताब जीता। ये कोई बड़ी बात तो नहीं है, लेकिन यहां पर ये दिखाई देता है कि WWE इंडी स्टार्स से ज्यादा अपने खुद के स्टार्स पर जोर देते हैं।
दुविधा : रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया 33 के मुख्य इवेंट में
रैंडी ऑर्टन अच्छा मैच दे सकते हैं। ऐसा हम हफ्ते दर हफ्ते, महीने दर महीने और फिर साल दर साल देखते आएं हैं। लेकिन फिर एक समय पर हमें टॉप स्पॉट पर देखकर ऊब जाएंगे। लेकिन फिलहाल के लिए रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जा रहे हैं। ये देखना दिलचस्प होगा की रैसलमेनिया पर विरोधी कौन होगा।
Edited by Staff Editor