WWE Royal Rumble 2018: पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें

#2 अच्छी बात: रोंडा राउज़ी

जिस अंदाज में रोंडा राउज़ी ने WWE में दस्तक दी उसे देख हम सभी खुश हैं। रोंडा राउज़ी को रम्बल मैच में 30वें स्थान में एंट्री न करते देख कइयों को बुरा लगा लेकिन फिर उस स्थान पर ट्रिश स्ट्रेटस को देखकर सब ठीक हो गया।

जब असुका महिलाओं का रॉयल रम्बल जीत गईं, तब रोंडा ने एंट्री की और उन्होंने रोडी पाइपर का गियर पहना था, जिसमें उनकी जैकेट शामिल थी। रोंडा काफी लम्बे समय से रैसलिंग की दुनिया मे अपना नाम बना रही हैं और उन्हें "रोंडा" ये नाम पाइपर ने ही दिया।

रोंडा ने जिस अंदाज में एंट्री की और आते ही रैसलमेनिया की ओर इशारा किया वो लम्हा बेहद खास था।