#2 बुरी बात: बॉबी रुड के प्रतिद्वंदी
एक बेहतरीन और कामयाब रॉयल रम्बल शो के बाद शायद ही कोई पीपीवी के किक ऑफ शो को याद रखेगा। किक ऑफ शो को लेकर सभी से एक बड़ी शिकायत सुनाई दे रही है।
बॉबी रुड के यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल ओपन चैलेंज का चुनौती देने मोजो राउली रिंग में उतरे। यहां पर हम डॉल्फ ज़िगलर के आने की उम्मीद कर रहे थे।
हालांकि ज़िगलर ने रम्बल मैच में एंट्री की और उन्हें जोरदार प्रतिक्रिया भी मिली लेकिन ये सब जल्द ही शांत हो गया। अगर वो US टाइटल ओपन चैलेंज का हिस्सा होते तो ज्यादा अच्छा होता।
Edited by Staff Editor