#3 अच्छी बात: दर्शकों की इच्छा पूरी करना
रॉयल रम्बल के पहले सभी शिंस्के नाकामुरा और असुका को जीतते हुए देखना चाहते थे और खुशी की बात ये है कि WWE ने दर्शकों की मांग यहां पर पूरी की। रम्बल मैच के अंत मे नाकामुरा और असुका की जीत से WWE यूनिवर्स की इच्छा पूरी हुई।
अब शायद हमे रैसलमेनिया 34 पर एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा के बीच ड्रीम मैच देखने मिल सकता है। वहीं दर्शक असुका, क्लासिक के लिए भी तैयार हैं।
Edited by Staff Editor