WWE SmackDown,12 सितंबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

67747-1505270894-800

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की बात कुछ और थी। जहां कंपनी के चेयरमैन, विंस मैकमैहन शो पर करीब चार साल दिखने वाले थे वहीं WWE नेटवर्क पर मे यंग क्लासिक ने रौनक़ डाल दी। इस हफ्ते क् स्मैकडाउन लाइव बाकी हफ्ते के शो से अच्छा था और थोड़ी तरीके के बाद किसी पे पर व्यू इवेंट जितना रोमांचक हो सकता था। जहां पिछले हफ्ते का शो "शांत" था तो वहीं इस हफ्ते के शो में "तेजी" थी। ये रहे इस हफ्ते के स्मैकडाउन पर हुई अच्छी और बुरी बातें:

#1 अच्छी बात: शो की अगुवाई

केविन ओवन्स का सेगमेंट देखने के बाद एक चीज़ मेरे ध्यान में आई कि वो शायद आखरी रैसलर होंगे जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा फिजिकल पुश मिल रहा होगा। शो के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने कुछ पोस्ट किया जिसपर शायद सभी सहमत होंगे।

72 साल की उम्र में विंस मैकमैहन ने न केवल केविन ओवन्स द्वारा मार खाई बल्कि सिर पर चोट के बाद उनके सिर से खून बहने लगा। इतना ही नहीं ओवन्स ने टॉप रोप से उनपर स्प्लैश भी किया। विंस के आने से शो रोमांचक तो हुआ ही साथ ही साथ उन्होंने केविन ओवन्स और शेन मैकमैहन के बीच हैल इन ए शैल मैच की घोषणा भी कर दी। उस इवेंट को लेकर हम सब बेताब हैं।

इस तस्वीर को दर्शक काफी समय तक याद रखेंगे।

#1 बुरी बात: फुएंट्स का बैकस्टेज इंटरव्यू

167cd-1505271623

अच्छे शो में बैकस्टेज अनाउंसर पर हमला क्यों? नीचे का क्लिप देखकर आप खुद निर्णय कीजिए।

जहां जिम रॉस और मैरो रानॉलो किसी शो में जान फूंक सकते हैं तो वहीं फुएंट्स में क्षमता है कि वो वहां से पूरी जान निचोड सकते हैं। वो एकदम बेजान है और उन्हें वापस NXT में बैकस्टेज इंटरव्यू के लिए भेजा जाना चाहिए। चार्ली करुसो की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ने भी वहीं से शुरुआत की और आज रॉ पर अच्छा कर रही हैं।

#2 अच्छी बात: रात का सबसे शानदार मैच

0c296-1505271896-800

ज़रा सोचिए एजे स्टाइल्स और टाय डिलिंजर के बेहतरीन मैच के बाद आपका मैच हो और आप इन दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाएं। द न्यू डे और द उसोज़ के बीच काफी समय से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर लड़ाई चल रही है, लेकिन अगर हर मैच इस स्तर का होगा तो इसमें हमे कोई दिक्कत नहीं होगी।

मैं सोच रहा हूँ अगर इस टीम की भिड़ंत किसी हैल इन ए शैल टैग टीम मैच में हुई तो ये सेगमेंट को किस बुलंदी पर पहुंचा देंगे?

#2 बुरी बात: बॉबी रुड गायब रहें

c9e9f-1505272385-800

समरस्लैम के बाद बॉबी रुड ने बड़े मोमेंटम के साथ स्मैकडाउन लाइव में शानदार डेब्यू किया और दो हफ्ते बाद वो शो से गायब दिखाई दिए। यहां पर सभी को खुश नहीं किया जा सकता क्योंकि मे यंग क्लासिक की स्पेशल गेस्ट शार्लेट फ्लेयर और बेकी लिंच भी स्मैकडाउन शो से गायब रही। कुछ हफ्तों से हमने फैशन फाइल्स को भी नहीं देखा है लेकिन हम उसका भी जिक्र नहीं करेंगे। ना ही हम ल्यूक हार्पर का जिक्र करेंगे क्योंकि उनके बारे में तो कंपनी खुद ही भूल चुकी है। लेकिन बॉबी रुड को लेकर कंपनी ने बड़ा निवेश किया है और मैं चाहता हूँ कि वो इसका सभी दर्शकों को फायदा हो।

#3 अच्छी बात: डॉल्फ ज़िगलर और दर्शक

a569d-1505272775-800

डॉल्फ ज़िगलर काफी समय पहले हील टर्न हो गए थे लेकिन इस तरह का काम करने में उन्होंने काफी समय लगा दिया। ज़िगलर का नया गिमिक ग़ुस्सा दिलाने वाला और दूसरों की बेइज्जती करने वाला है और एक हील का गिमिक ऐसा ही होना चाहिए।

शो देखने डैना वारियर भी मौजूद थी और उनके सामने ज़िगलर ने द अल्टीमेट वारियर की नकल उतार कर सभी को परेशान करने की कोशिश की। जिगलर सभी को ग़ुस्सा दिला रहे हैं जिसका मतलब वो अपना काम बखूबी कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं आगे उनका काम और अच्छा हो।

#4 अच्छी बात:स्टाइल्स और टाय डिलिंजर!

e1d2f-1505273171-800

एजे स्टाइल्स कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर हैं और टाय डिलिंजर भी उन्हीं की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। दोनों ने मिलकर स्मैकडाउन लाइव पर एक बेहतरीन मैच दिया और इसके साथ ही टाय डिलिंजर ने टॉप स्टार जैसा काम किया।

अगर स्टाइल्स अपने "US ओपन चैलेंज" के साथ कम इस्तेमाल किये गए मिडकार्ड रैसलर्स के साथ काम करें तो वो कई बड़े स्टार्स बनवा सकते हैं। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव शो काफी रोमांचक रहा और हम सब आगे के शो को देखने के लिए उत्साहित हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी