इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की बात कुछ और थी। जहां कंपनी के चेयरमैन, विंस मैकमैहन शो पर करीब चार साल दिखने वाले थे वहीं WWE नेटवर्क पर मे यंग क्लासिक ने रौनक़ डाल दी। इस हफ्ते क् स्मैकडाउन लाइव बाकी हफ्ते के शो से अच्छा था और थोड़ी तरीके के बाद किसी पे पर व्यू इवेंट जितना रोमांचक हो सकता था। जहां पिछले हफ्ते का शो "शांत" था तो वहीं इस हफ्ते के शो में "तेजी" थी। ये रहे इस हफ्ते के स्मैकडाउन पर हुई अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी बात: शो की अगुवाई केविन ओवन्स का सेगमेंट देखने के बाद एक चीज़ मेरे ध्यान में आई कि वो शायद आखरी रैसलर होंगे जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा फिजिकल पुश मिल रहा होगा। शो के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने कुछ पोस्ट किया जिसपर शायद सभी सहमत होंगे। 72 साल की उम्र में विंस मैकमैहन ने न केवल केविन ओवन्स द्वारा मार खाई बल्कि सिर पर चोट के बाद उनके सिर से खून बहने लगा। इतना ही नहीं ओवन्स ने टॉप रोप से उनपर स्प्लैश भी किया। विंस के आने से शो रोमांचक तो हुआ ही साथ ही साथ उन्होंने केविन ओवन्स और शेन मैकमैहन के बीच हैल इन ए शैल मैच की घोषणा भी कर दी। उस इवेंट को लेकर हम सब बेताब हैं। WRONG MOVE, @FightOwensFight. #SDLive pic.twitter.com/XgIeEGbfjD — WWE (@WWE) September 13, 2017 इस तस्वीर को दर्शक काफी समय तक याद रखेंगे।