WWE Smackdown Live, 13 दिसंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

एक तरफ जहां मंडे नाइट रॉ के लिए कुछ हफ्ते अच्छे होते है, तो कुछ काफी फ्लॉप, तो दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव ने अबतक निराश नहीं किया है। इस हफ्ते होने ब्लू ब्रैंड के शो से सबको काफी उम्मीदें थी और काफी हद तक वो पूरी भी हुई। ना सिर्फ कुछ स्टोरलाइन आगे बड़ी, बल्कि उन्हें सही जगह पर फिट भी किया गया। काफी हद तक आज के मैच ने डिलीवर भी किया। स्मैकडाउन लाइव ने एक बार फिर यह साबित किया कि फैंस रॉ की जगह उनके लिए क्यों चीयर करते हैं। आइए हमेशा की तरह नज़र डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर। बुरी बातें 1- रैंडी ऑर्टन का किरदार से हटना randyorton_shooter-1481688548-800 ब्रे वायट के साथ जुडने का फ़ैसला करने से पहले रैंडी ऑर्टन मेन रोस्टर में अच्छी स्टोरी की तलाश में थे। पिछले कुछ समय में रैंडी द्वारा निभाए गए किरदारों में से यह काफी अलग और रोचक है। वायट फैमिली से जुडने के बाद कई सवाल खड़े हो गए थे कि क्या वो रास्ता अपना पाएंगे, जिसपर वायट चलते है, या फिर वो खुद को फैमिली के हिसाब से ढाल पाएंगे? 2016 चल रहा है और इस एरा में किरदारों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। आज के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में यूएसए नेटवर्क ने यह बात दिखाई कि रैंडी एक नए टीवी सीरियल शूटर का हिस्सा है और इसी सिलसिले में वो टीवी स्टार रेयान फिलिप के साथ थे और वो बता रहे थे कि रैंडी कितने अच्छे इंसान है। उसी वजह से रैंडी ऑर्टन का पूरा किरदार कही खो सा गया। सुपरस्टार्स को अपने किरदारों के बारे में सोचना चाहिए।2- स्टार्स को पुश करने का मौका गंवाया sd-aa-1481688031-800 मौजूदा समय में हर हफ्ते ब्लू ब्रैंड एक अच्छा शो जरूर लेकर आ रहा हैं, लेकिन फिर भी सिंगल्स डिवीजन में अभी भी चतुराई की जरूरत हैं। फैटल 4वें मैच में आसानी से अपोलो क्रूज और बैरन कोर्बिन जैसे सुपरस्टार्स को पुश किया जा सकता था। ल्यूक हार्पर को मेन इवेंट का हिस्सा बनते देखना अच्छा था, वो भी पिछले कुछ समय से केन के साथ ही खोए हुए नज़र आ रहे थे। हालांकि अमेरिकन एल्फा को अभी भी उनका मौका नहीं मिला रहा कि वो स्मैकडाउन लाइव की टॉप टैग टीम बन सके। इस हफ्ते आसानी से उन्हें पुश किया जा सकता था। साथ ही में अपोलो क्रूज को स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ सेगमेंट नहीं चाहिए।3- साल या घंटे sd-worst-botch-1481686532-800 आज के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कमेंट्री काफी हद तक पॉइंट पर थी। यहाँ तक कि डेविड ओटूँगा ने भी खुद में सुधार किया। NXT के अनाउंसर टॉम फिलिप्स ने आज एक छोटी सी गलती जरूर की। WWE नेटवर्क को प्रोमोट करते समय मौरो रेनेलो ने कहा कि नेटवर्क के यूजर्स को अब 7000 घंटे का ओरिजनल कंटेन्ट मिल सकेगा। जेबीएल ने बीच में आते हुए कहा कि सब दिन में 24 घंटे और हफ्ते में 7 दिन इसका मज़ा उठा सकते हैं। आपको सब देखने के लिए एक साल लगेगा। टॉम फिलिप्स ने जोड़ते हुए कहा कि अगर आप दिन में एक घंटे भी कंटेन्ट देखते है, तो आप सब कुछ देखने के लिए बस 20 घंटे ही लगेंगे। उन्होंने अपने आप को समय में ही सही कर किया और अपनी गलती को सुधारा। लेकिन एक बात तो साबित हो गई कि टॉम फिलिप्स की मैथ्स बचपन में अच्छी नहीं थी। अच्छी बातें 1- पुन- टास्टिक एपिसोड sd-best-puns-1481686910-800 इस समय जो भी स्मैकडाउन लाइव की स्क्रिप्टिंग कर रहा है लगता है, वो बैकी लिंच के साथ कुछ ज्यादा ही समय बिता रहा हैं। ना सिर्फ एजे स्टाइल्स ने यह कहा कि जेम्स एल्सवर्थ उनके ऊपर हमला कर सकते और उन्होंने डेनियल ब्रायन से मदद मांगी। ब्रायन ने उन्हें डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा। एलेक्सा ब्लिस ने अपनी जॉबर डिओना पुरेजो को अपने सेगमेंट में जेन एल्सवर्थ कहा। हैरान करने वाली बात यह थी कि baeki लिंच ने इस हफ्ते ऐसे कुछ नहीं किया। 2- दूसरी फिउड्स को तैयार करना sd-secondary-feuds-1481688134-800 इस हफ्ते के एपिसोड के बाद हमें दो नए नंबर 1 कंटेंडर मिले। अच्छी बात यह थी कि शो में आज सिर्फ यह ही नहीं हुआ। WWE ने बैटल रॉयल और फैटल 4वें का इस्तेमाल करते हुए सेकेन्डरी फिउड्स को तैयार किया। हीथ स्लेटर द्वारा राइनो के एलिमिनेट होने से यह बात साफ हो गई है कि इन दोनों के बीच ब सब सही नहीं रहेगा। इससे अब पूर्व टैग टीम चैम्पियंस अलग हो सकते है और स्लेटर सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़े। फैटल 4वें में द मिज़ के आ जाने से डीन एम्ब्रोज़ के हाथ से एक बार फिर बड़ा मौका चला गया। इससे अब इन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए फिउड देखने को मिल सकती हैं। 3- जेम्स एल्सवर्थ का ना होना sd-best-great-main-event-1481688884-800 हम सब एजे स्टाइल्स को रैसल करते देखना चाहते है, लेकिन हम सब खुश है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हमें एजे स्टाइल्स vs जेम्स एल्सवर्थ का मैच देखने को नहीं मिला। इससे हमें मौका मिला चार डिजार्वींग सुपरस्टार को रैसल करते हुए देखना का, जोकि चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए आमने सामने थे। मैच का रिजल्ट अच्छा था। एक ऐसा मेन इवेंट में जिसमें जेम्स एल्सवर्थ ने हिस्सा नहीं लिया। उन्हें बैकस्टेज ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आज का शो बेहतरीन था और इसे हम 10 में से 8 नंबर देंगे।