ब्रे वायट के साथ जुडने का फ़ैसला करने से पहले रैंडी ऑर्टन मेन रोस्टर में अच्छी स्टोरी की तलाश में थे। पिछले कुछ समय में रैंडी द्वारा निभाए गए किरदारों में से यह काफी अलग और रोचक है। वायट फैमिली से जुडने के बाद कई सवाल खड़े हो गए थे कि क्या वो रास्ता अपना पाएंगे, जिसपर वायट चलते है, या फिर वो खुद को फैमिली के हिसाब से ढाल पाएंगे? 2016 चल रहा है और इस एरा में किरदारों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। आज के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में यूएसए नेटवर्क ने यह बात दिखाई कि रैंडी एक नए टीवी सीरियल शूटर का हिस्सा है और इसी सिलसिले में वो टीवी स्टार रेयान फिलिप के साथ थे और वो बता रहे थे कि रैंडी कितने अच्छे इंसान है। उसी वजह से रैंडी ऑर्टन का पूरा किरदार कही खो सा गया। सुपरस्टार्स को अपने किरदारों के बारे में सोचना चाहिए।