Ad
इस हफ्ते के एपिसोड के बाद हमें दो नए नंबर 1 कंटेंडर मिले। अच्छी बात यह थी कि शो में आज सिर्फ यह ही नहीं हुआ। WWE ने बैटल रॉयल और फैटल 4वें का इस्तेमाल करते हुए सेकेन्डरी फिउड्स को तैयार किया। हीथ स्लेटर द्वारा राइनो के एलिमिनेट होने से यह बात साफ हो गई है कि इन दोनों के बीच ब सब सही नहीं रहेगा। इससे अब पूर्व टैग टीम चैम्पियंस अलग हो सकते है और स्लेटर सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़े। फैटल 4वें में द मिज़ के आ जाने से डीन एम्ब्रोज़ के हाथ से एक बार फिर बड़ा मौका चला गया। इससे अब इन दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए फिउड देखने को मिल सकती हैं।
Edited by Staff Editor