Ad
हम सब एजे स्टाइल्स को रैसल करते देखना चाहते है, लेकिन हम सब खुश है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हमें एजे स्टाइल्स vs जेम्स एल्सवर्थ का मैच देखने को नहीं मिला। इससे हमें मौका मिला चार डिजार्वींग सुपरस्टार को रैसल करते हुए देखना का, जोकि चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए आमने सामने थे। मैच का रिजल्ट अच्छा था। एक ऐसा मेन इवेंट में जिसमें जेम्स एल्सवर्थ ने हिस्सा नहीं लिया। उन्हें बैकस्टेज ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आज का शो बेहतरीन था और इसे हम 10 में से 8 नंबर देंगे।
Edited by Staff Editor