Smackdown लाइव, 14 फरवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

sd-best-orton-wyatt-1487128820-800

एलिमिनेशन चैम्बर के बाद पहला शो कामयाब रहा, जैसा हर स्मैकडाउन लाइव शो होता है। लेकिन फिर अंत में हमारे कई सवाल थे जिनका हमें जवाब भी नहीं मिला। जहां हमे रॉ पर कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ती दिखी, वहां स्मैकडाउन लाइव कैसे पिछड़ गयी ?


ये रहे इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी बात: द वायट फैमिली कमाल की है

स्मैकडाउन का अंत बेहतरीन मेन इवेंट के बाद खत्म हो जाना चाहिए था और फिर दर्शक ख़ुशी ख़ुशी अपने घर जाते। लेकिन जब ब्रे वायट जॉन सीना और एजे स्टाइल्स से ख़िताब बचाने में सफल होने के बाद अपने जीत का जश्न मना रहे थे, तब ऑर्टन की म्यूजिक बजती है और हमे रैंडी ऑर्टन दिखाई देते हैं। उनकी अंतरात्मा ने उनसे कहा कि वो रैसलमेनिया 33 पर ब्रे वायट का सामना नहीं करना चाहते। वहीं उस मैच के पहले ल्यूक हार्पर ने अपने मास्टर पर हमला किया था। ये वायट फैमिली कब क्या कर जाये, इसका हमे कोई अंदेशा नहीं है। अब रैसलमेनिया की ओर बढ़ते हुए तीनों रैसलर्स न तो हील हैं और ना ही बेबीफेस हैं। वे तीनों थोड़े अजीब है और अब आम आदमी से उल्ट मालूम पड़ते हैं। ऐसी कहानी बड़ा बदलाव लेकर आ रही है और इस बदलाव का हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। WWE ने एक पुराने फ्यूड में वापस नई जान डाल दी। स्टोरीलाइन पर आधारित फ्यूड देने के लिए हमे स्मैकडाउन लाइव का शुक्रिया करना चाहिए। #1 बुरी बात: 50-50 बुकिंग sd-womens-match-1487129328-800 हमने WWE में कई बार सुना है, हार और जीत का यहां कुछ मतलब नहीं है। यहां पर द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग सबसे लोकप्रिय रैसलर्स हैं क्योंकि अपने करियर में उन्होंने अधिकतर मैचेस जीते। मिकी जेम्स बैकी लिंच को पुश देने के लिए वापस लौटी। इसके बाद उनके बीच री मैच हुआ जिसमें जेम्स की जीत हुई। लेकिन फिर हमारा सवाल ये है कि क्या जेम्स को वापस इसलिए लाया गया है, ताकि वो पे पर व्यू पर हार जाएं। इससे एक हाई प्रोफाइल मैच का कोई मतलब नही बनता। जागो WWE! जागो। #2 अच्छी बात: कमाल का मेन इवेंट sd-best-main-event-1487129933-800 जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट जब एक साथ रिंग में मौजूद हों, तब वो किसी को निराश नहीं करते। उनके बीच मेन इवेंट हुआ उसने शो पर चार चाँद लगा दिए। मैच PPV का ना होते हुए भी PPV के स्तर का था। जैसा हमे उम्मीद थी, एजे स्टाइल ने यहां पर सबसे अच्छा काम किया। उन्होंने मैच में काफी ड्रामा भरा और कुछ सेकेंड पहले ही किक आउट करते हुए दर्शकों को सांसे थामने में मदद की। स्टाइल्स हमेशा अपना बेस्ट गेम देते हैं और उनके साथ ही यहां पर सीना और वायट ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब सवाल ये है कि क्या उनके बीच मैचेस होते रहेंगे या स्टाइल्स आगे बढ़कर किसी और के साथ प्रोग्रामिंग करेंगे? #2 बुरी बात: वापस से अमेरिकन अल्फा और द उसोज़ के बीच फिउड ? sd-american-alpha-1487130323-800 इस हफ्ते अमेरिकन अल्फा ने बिना किसी दिक्कत के द एसेंशन को आसानी से हरा दिया। स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में ऐसा होगा इसकी हमे कल्पना थी। लेकिन अमेरिकन अल्फा में वो हील वाली बात नज़र नहीं आई। द वॉडविलंस तो अब जॉबर का काम करने लगे हैं। द एसेंशन जॉबर के थोड़ा ऊपर है और ब्रीजंगो कहीं बीच में है। जिसका मतलब है कि हमे वापस अमेरिकन अल्फा बनाम द उसोज़ देखने मिलेगा। उनके रैसलिंग पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा रहा, लेकिन हम उनके बीच कब तक फ्यूड देखते रहेंगे। #3 अच्छी बात: एलेक्सा बढ़िया हील हैं sd-best-alexa-bliss-heel-1487130763-800 एजे स्टाइल्स को बूज़ से ज्यादा चीयर किया जाता है। ऐसा ही कुछ हाल केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको का है। वहीं इसके उल्ट कुछ रैसलर्स ऐसे हैं जो बेबीफेस हैं लेकिन उन्हें हर बार बू किया जाता है। इस तरह के माहौल में एक हील को बू किया जाए, ये कमाल की बात होती है। द मिज़ ये बखूबी कर जाते हैं और लगता है एलेक्सा ब्लिस उनसे कुछ सीखने में कामयाब हुई हैं। ब्लिस ने माइक पर अपनी लाइनें तो साफ़ साफ़ बोली ही, उसके अलावा उन्होंने नाओमी की जो नकल उतारी उसमें उनके चेहरे के भाव एकदम सटीक थे। हमे उम्मीद है कुछ समय में वो वापस चैंपियन बन जाएंगी। #3 बुरी बात: जेम्स एल्सवर्थ को TV पर नहीं होना चाहिए sd-worst-james-ellsworth-1487131274-800 एक समय पर ये जोड़ी प्यारी थी, लेकिन अब नहीं। जेम्स एल्सवर्थ पहले जैसे नहीं रहे और वो कार्मेला को भी रिंग में आने से रोकते हैं। ऐसा लगता है एल्सवर्थ को बिदाई देने का समय आ गया है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी