Ad
हमने WWE में कई बार सुना है, हार और जीत का यहां कुछ मतलब नहीं है। यहां पर द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग सबसे लोकप्रिय रैसलर्स हैं क्योंकि अपने करियर में उन्होंने अधिकतर मैचेस जीते। मिकी जेम्स बैकी लिंच को पुश देने के लिए वापस लौटी। इसके बाद उनके बीच री मैच हुआ जिसमें जेम्स की जीत हुई। लेकिन फिर हमारा सवाल ये है कि क्या जेम्स को वापस इसलिए लाया गया है, ताकि वो पे पर व्यू पर हार जाएं। इससे एक हाई प्रोफाइल मैच का कोई मतलब नही बनता। जागो WWE! जागो।
Edited by Staff Editor