Ad
इस हफ्ते अमेरिकन अल्फा ने बिना किसी दिक्कत के द एसेंशन को आसानी से हरा दिया। स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में ऐसा होगा इसकी हमे कल्पना थी। लेकिन अमेरिकन अल्फा में वो हील वाली बात नज़र नहीं आई। द वॉडविलंस तो अब जॉबर का काम करने लगे हैं। द एसेंशन जॉबर के थोड़ा ऊपर है और ब्रीजंगो कहीं बीच में है। जिसका मतलब है कि हमे वापस अमेरिकन अल्फा बनाम द उसोज़ देखने मिलेगा। उनके रैसलिंग पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा रहा, लेकिन हम उनके बीच कब तक फ्यूड देखते रहेंगे।
Edited by Staff Editor