Ad
एजे स्टाइल्स को बूज़ से ज्यादा चीयर किया जाता है। ऐसा ही कुछ हाल केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको का है। वहीं इसके उल्ट कुछ रैसलर्स ऐसे हैं जो बेबीफेस हैं लेकिन उन्हें हर बार बू किया जाता है। इस तरह के माहौल में एक हील को बू किया जाए, ये कमाल की बात होती है। द मिज़ ये बखूबी कर जाते हैं और लगता है एलेक्सा ब्लिस उनसे कुछ सीखने में कामयाब हुई हैं। ब्लिस ने माइक पर अपनी लाइनें तो साफ़ साफ़ बोली ही, उसके अलावा उन्होंने नाओमी की जो नकल उतारी उसमें उनके चेहरे के भाव एकदम सटीक थे। हमे उम्मीद है कुछ समय में वो वापस चैंपियन बन जाएंगी।
Edited by Staff Editor